बीएनआई द्वारा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिजनेस एक्सपोर्ट 30 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर

Spread the love

बी एन आई रायपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजेश बाइस्या बीएनआई भिलाई दुर्ग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री भूपेंद्र नेमा एवं बीएन ए बिलासपुर साउथ के रीजनल डायरेक्टर श्री किरण पाल जी चावला ने बताया कि छत्तीसगढ़ का विजुअल ऑनलाइन बिजनेस एक्सपो दिनांक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है इस एक्सपो का उद्घाटन माननीय श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार एवं श्री निवासन बीएन आई ग्लोबल प्रेसिडेंट एंड 30 अक्टूबर प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा इस‌ एक्सपो के चेयरमैन मनोज पटेल को चेयरमैन निखिल टाक दीपाकर समददार निशांत बापना गोल्डी अंबवानी राजीव अग्रवाल और अरविंद जी टुटेजा है बीएन आई विश्व का सबसे बड़ा बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन है जो 35 साल से 74 देशों में कार्यरत है भारत में 90 शहरों में कार्यरत है और इसमें कुल 37000 से ज्यादा व्यवसायी सदस्य हैं बी एन आई का उद्देश्य है कि इसमें सदस्य अपने बिजनेस को एक दूसरे का साथ मिलकर कैसे आगे बढ़ाए और करोना काल में बी एन आई के सदस्य सबका साथ सबका विकास की नीति को बढ़ाते हुए आज पूरे छत्तीसगढ़ में अपने बिजनेस में नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं बी एन आई छत्तीसगढ़ रायपुर भिलाई दुर्ग बिलासपुर छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा विजुअल ऑनलाइन बिलनेस एक्सपो आ रहे हैं इस एक्सपो में 150 से अधिक व्यापारी स्टाल लगा रहे हैं इस एक्सपो खास बात यह है कि व्यक्ति कहीं पर भी बैठ कर घर हो या आफिस ही भाग ले सकता है इसका फायदा उठा सकता है या 24 घंटे 3 दिन तक लगातार चलेगी यहां पर पैनल डिस्कशन अलग-अलग इंडस्ट्री के भाग लेने वाले हैं यहां सभी लोग रजिस्टर करके कर भाग ले सकते हैं