आदिवासी समाज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कमजोर नहीं-आर एन ध्रुव

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

अजजा शासेवि संघ द्वारा डॉक्टर के रूप में सेवा प्रारंभ करने पर समाज की बेटियों को दी गई बधाई
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ द्वारा समाज की बेटियों द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई पूरा कर धमतरी जिला में सेवा प्रारंभ किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। ज्ञात हो डॉक्टर ओमेश्वरी ध्रुव पिता श्री चंद्रहास ध्रुव, माता श्रीमती गौरी ध्रुव ग्राम डाही द्वारा स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर से 1 वर्ष इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारी कुरूद में चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रारंभ किए हैं। डॉ अचला सिदार पिता श्री विष्णु सिदार सिंचाई विभाग धमतरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारी में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ निशी नेताम, पिता श्री शिव प्रसाद नेताम माता श्रीमती झालिन्द्री नेताम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हटकेश्वर धमतरी एवं डॉ लसकी मरकाम पिता श्री टी एस मरकाम माता श्रीमती हंशा देवी ग्राम सेमरा डूंगरडूला द्वारा जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ कर दिए हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष आरएन ध्रुव द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कमजोर नहीं है। केवल उन्हें अवसर की आवश्यकता है।

आज इन बेटियों को अवसर मिला और समाज के लिए एक मिसाल बनकर हम सबके बीच डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिला अध्यक्ष श्री जीवराखन लाल मरई द्वारा अपने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब पूरे समाज को स्वास्थ्य सेवाओं की नितांत आवश्यकता है। ऐसे समय में समाज की बेटियां द्वारा चिकित्सा सेवा में कार्य प्रारंभ करना हम सब के लिए गौरव की बात है। बधाई देने वालों में संरक्षक लोकेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष एमडी पैकरा, महासचिव एच आर ध्रुव, डॉ हेमवती ठाकुर, श्रीमती सुजाता ध्रुव,बी के कोर्राम, डॉ एम एस बघेल, डॉ जी एस ठाकुर, डॉ ए आर ठाकुर, डॉ चंद्रशेखर धुर्वा, डॉ प्रफुल्ल पैकरा,रोशन लाल देव, डॉ डी एस देव,डीएस कुंजाम, जेआर बजरंगी, राजेश पैकरा, उदय नेताम, तहसील अध्यक्ष रोहित दीवान, भूपेंद्र ध्रुव ,जानसिंह ध्रुव,डोमारसिंह ध्रुव, के आर नागवंशी, आर के पोयाम, अशोक नेताम, टामेश्वर ठाकुर, मुकेश ध्रुव, एल एल भोई, वासुदेव भोई ,डुमन लाल ध्रुव, ढालसिंह ध्रुव, वेदप्रकाश ध्रुव,संतोष कुमार कुंजाम, गेवा राम ध्रुव प्रमुख हैं।