वीरांगना महारानी दुर्गावती कई बार छुड़ाए थे छक्के मुगल सेना के

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज 42 जुन वीरांगना महारानी दुर्गावती कई बार छुड़ाए थे छक्के मुगल सेना के
शौर्य,साहस,वीरता,पराक्रम की प्रतिमूर्ति वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस भरीटोला सर्कल केेे मडिया कट्टा गांव में व में मनाया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रामचंद्र कौर ने कहा कि वीरांगना महारानी दुर्गावती साक्षात रणचंडी के रूप में युद्धभूमि में मुगल सेना के कई बार छक्के छुड़ाए थे। प्रजा के लिए ममतामयी मां के रूप में,न्याय व त्याग की प्रतिमूर्ति थी। वीरांगना महारानी दुर्गावती जैसे योद्धा नारी न तो इतिहास में कभी पैदा हुआ था और न कभी हो सकता है।


अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री दरबार सिंह उसैंडी ने कहा की समय के साथ हम सबको वीरांगना महारानी दुर्गावती के बताए हुए रास्ते पर चलकर आदिवासी हितों की रक्षा हेतु संगठित होकर शोषण ,अन्याय ,अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना होना होगा।
इस अवसर पर सर्कल अध्यक्षष नरेश ध्रुवा सचिव गिरधारी लाल नेताम दरबार सिंह उसेडी सलाहकार सीताराम को रोटी उपाध्यक्ष प्रेम सिंह मरकाम सलाहकार बंंधु टेेेेकाम कोषाध्यक्ष तिलकराम सदस्य मनरखन मंडावी रूपचंद सलाम रामअवतार नेताम छनु कुंजाम चैन सिंह नेताम रमेश को रोटी सोहन सिंह सलाम फगनु सलाम भाव सिंह गावड़े सोमन मंडावी मुख्य रूप सेेे उपस्थित और पर्यावरण को देखतेेेेे हुए सभी सदस्य केे द्वारा पेड़ लगाया गया