कटोरा तालाब के 5 शिव भक्तों ने शुरू की कांवरिया यात्रा, अब 200 शिव भक्तों की हैं कांवरिया समिति।

Spread the love

श्री श्री बोल बम कांवरिया समिति के मिडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि सभी भोलेनाथ शिव शंकर जी के 55 भक्तों ने झारखण्ड के बैद्यनाथ धाम की यात्रा के लिए भगवा वस्त्र धारण कर सुल्तानगंज से कांवरिय में जल लेकर देवघर तक सभी 55 कांवरिया भक्तों ने पदयात्रा की।
समिति के विक्की पंजवानी ने बताया कि इस श्री श्री बोल बम कांवरिया समिति के 5 शिव भक्तों ने कांवरिया यात्रा शुरू की थी जिसमें विजय आहूजा, दीपक होतवानी, गुड्डू होतवानी, धीरेन्द्र साहू, बाबा तिवारी, इन 5 कांवरिया भक्तों ने सन 2001 मे पहली बार कांवरिया यात्रा शुरू की और धीरे धीरे इस बोल बम कांवरिया समिति में लगभग 200 लोग जुड़ गए हैं।
कावड़ शिव जी की आराधना का ही एक रूप है इस यात्रा के जरिए जो शिव जी की आराधना कर लेता है, वह धन्य हो जाता है।
श्री श्री बोल बम कांवरिया समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व में भी हर साल शिव भक्त भगवा वस्त्र धारण कर भंडारे का आयोजन भी करते हैं इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी विशेष रूप से विजय आहूजा की देखरेख में होती है।इसी के साथ ही शिव जी के गानों पर भजन व गीत संगीत का भी आयोजन किया जाता है जिसमे सभी भक्त संगीत संध्या का आनंद लेते हैं।