एसीसी ट्रस्ट की मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा से हो रहा ग्रामीणों का इलाज

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

– गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध एसीसी ट्रस्ट

मस्तूरी; 27 अक्टूबर 2022: बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड में स्थित एसीसी चिल्हाटी सीमेंट परियोजना के आसपास के ग्रामों में मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एसीसी की परियोजना के आसपास रहने वाले लोगों को उनके ही गांव के पास गुणवत्तायुक्त प्राथमिक उपचार प्रदान करना है। मोबाईल मेडिकल वैन के द्वारा क्षेत्र के बोहारडीह, गोडाडीह, भुरकुंडा, विद्याडीह, टांगेर, लोहर्सी, ससहा, सोडाडीह, केवटाडीह टांगर, सलौनी, भरारी, बेल्हा, सुकुलकारी, जलसो, ढ़ाबाडीह, कोसीर और जेवरा सहित 13 ग्राम पंचायतों के कुल 18 ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। एसीसी ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत के उच्च स्वास्थ्य सेवा प्रदाता वोकार्ड फाउन्डेशन से करार किया है। जिसके अंतर्गत एमबीबीएस चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ गांव गांव घूम कर स्वास्थ्य सेवा का जायजा भी लेंगे और जरूरतमंदों को मदद भी प्रदान करेंगे।