गढ़ दर्शन _ मातिन दाई की महिमा अपार ( गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ) के साथ

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज 
दिनांक 16.12.2022 को प्रातः 8.00 बजे परम श्रद्धेय गोंडवाना गुरु ददा, गुरु दाई के सानिध्य में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ परिवार, गोंडवाना राजवंश के ऐतिहासिक, रहस्यमयी गढ़ ” मातिन गढ़” जो कि विकासखंड पोंडी उपरोड़ा जिला कोरबा के पावन देवभूमि में स्थापित है, जहां पहुंचकर सेवा अर्जी किए तथा आशीर्वाद प्राप्त कर गोंडवाना की पुनरूत्थान, सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गई.
प्राप्त जानकारी अनुसार यह रहस्यमयी देवगढ़ मैकल पर्वत शृंखला एवं समुद्र तल से करीब 2000 फीट से अधिक भी ऊंचाई पर स्थित है, प्रतिवर्ष नव रात्रि में माता की ज्योति प्रज्वलित होती है तथा मेला लगता है.
यहां माता की कील से बना सुंदर आसान है, जहां सेवा अर्जी की जाती है, मनोकामना पूर्ति के लिए नीम के पेड़ में लाल कपड़े से नारियल बांधते हैं. यहां का पंडा, पुजारी कोल जनजाति का है.
*शासन प्रशासन से विनम्र निवेदन*
यहां परब विशेष में मेला लगता है, जहां हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं, किंतु माता जी की स्थान अति दुर्गम पहाड़ की सर्वोच्च शिखर पर होने के कारण यहां पेयजल, लाइट, माता दर्शन के लिए सीढ़ी तथा श्रद्धालुओं के अल्प विश्राम के लिए विश्राम गृह नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को आने, जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है, अतः शासन प्रशासन से विनम्र निवेदन के साथ पूर्ति की मांग करते हैं.
इस सौभाग्य पल में सर्व तिरुमाल चंद्रभान नेताम (अध्यक्ष), सोनाऊ ध्रुवे (अध्यक्ष), सिया मंडावी (संयोजक), लच्छन मरकाम (संयोजक), घनश्याम जगत ( संयोजक ), राधेश्याम नेताम (प्रमुख), प्रेमसिंह श्याम (अध्यक्ष मध्यप्रदेश), आर.के. कुंजाम (महासचिव) गजानंद नुरूटी(प्रां. सचिव),, गौकरण कुंजाम, (कोषाध्यक्ष), पंचू नेताम (जिलाध्यक्ष), ओबेंद्र पदाम ( जिलाध्यक्ष), डूमन ओटी (जिला अध्यक्ष),
*मातृशक्ति* _ सर्व तिरूमाय दुर्गा मंडावी, दुर्गा मरकाम, भूषण छेदैहा, ललेश्वर मंडावी, रंजना पदौती,
*युवा प्रकोष्ठ _* तिरु. शांता सिदार ( अध्यक्ष) , डाक्टर दिलीप पोर्ते ( सलाहकार), प्रकाश नेताम ( संयोजक), मनोज मंडावी (संरक्षक), दुर्गेश नेताम ( उपाध्यक्ष), छाया मरकाम ( संगठन सचिव), अनुराधा कुंजाम ( कोषाध्यक्ष), रोशनी कुंजाम ( सह सचिव), नेहा मंडावी (युवा प्रभाग ), दिलेश्वर सिंह मरावी (जिला अध्यक्ष), छेदुराम जगत (जिला अध्यक्ष) सहित छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड इत्यादि राज्यों से हजारों की संख्या मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं गोंडी धर्म के अनुयायीगण उपस्थित रहे. जी. एन. नुरुटी सादर सेवा जोहार