हॉस्टल में रहकर जो पढ़ाई कर लिया, वह जीवन के किसी भी क्षेत्र में धोखा नहीं खा सकता–नीलकंठ टेकाम

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज 
पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास साईं नगर हटकेश्वर जिला धमतरी के तत्वाधान में धमतरी जिले के छात्रावासी छात्र छात्राओं का प्रथम वार्षिक उत्सव आयोजन पोस्ट मैट्रिक छात्रावास उद्घाटन सत्र गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नीलकंठ टेकाम जी (आईएएस) संचालक कोष एवं लेखा छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य, श्री आर.एन. ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता, श्री शिवचरण नेताम जिलाध्यक्ष गोंड महासभा धमतरी, डॉ श्रीमती हेमवती ठाकुर प्रोफेसर इतिहास विभाग, डॉ ए आर ठाकुर ,श्री हुलार सिंह कोर्राम, श्रीमती गीता नेताम के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रथम वार्षिक महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मुख्य अतिथि श्री टेकाम जी ने कहा कि मैं 13 साल तक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई किया हूं । उन्होंने बताया कि हॉस्टल में रहकर जो पढ़ाई कर लिया, वह जीवन के किसी भी क्षेत्र में धोखा नहीं खा सकता है। हॉस्टल की जिंदगी संपूर्ण जिंदगी होती है। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हॉस्टल में सीनियर छात्र पालक की तरह होते हैं वे सदैव जूनियर छात्रों का पढ़ाई लिखाई से लेकर खान-पान तक ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं छात्र जीवन में हॉस्टल का अध्यक्ष था तो हॉस्टल में चलने वाले रैगिंग को पूर्णता बंद करा दिया था। आप लोग भी रैगिंग जैसे दुर्गुण से दूर रहें। अध्यक्षता कर रहे श्री ध्रुव जी ने कहा कि हमें अपने माता-पिता, अपने परिवार के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तन्मयता से दिन रात एक कर पढ़ाई करना है। पहले हमारा समाज अपने बाजुओं में ताकत के बदौलत इस देश में वर्षों तक राज किए। अब परिभाषा बदल गई है अब जो जितना विद्वान होगा, पढ़ा लिखा होगा, संगठित होगा वही इस देश में सत्ता में काबिज हो सकता है। कार्यक्रम में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास हटकेसर के अध्यक्ष शेखरन मंडावी,उपाध्यक्ष विक्रम मरकाम, सचिव तेजेश्वर ध्रुव, मेस प्रभारी प्रेमचंद ठाकुर ,अनुशासन प्रभारी संदीप पडोटी, संचालन प्रभारी युवराज साहू,भूपेश कुमार, पुरुषोत्तम नेताम सहित हॉस्टल अधीक्षक गण, पालक गण हॉस्टल के सीनियर छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।