कहलूर हिम कल्प फाउंडेशन पंजीकृत सामाजिक संस्था है

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ कहलूर हिम कल्प फाउंडेशन पंजीकृत सामाजिक संस्था है जो पिछले कई वर्षों से कला संस्कृति और जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही है l इस आधुनिक युग में मोबाइल के प्रचलन व नेटवर्क से इतने व्यस्त है कि नवयुवको का किताबों से नाता टूट गया है इसी समस्या को देखते हुए कहलूर हिम कल्प फाउंडेशन ने झंडुत्ता हिमाचल प्रदेश में श्रीमती रेखा चंदेल के सहयोग से शिवाय पुस्तकालय अध्ययन केंद्र की स्थापना की है इस पुस्तकालय अध्ययन केंद्र में मैं विद्यार्थियों को सारी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी से अच्छी कोशिश की जा रही है l इस पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे ताकि हमारा समाज एक अच्छी दिशा की ओर अग्रसर हो सके l फाउंडेशन को आशा है की ऐसी पुस्तकालय अध्ययन केंद्र से युवाओं में किताबों की रूचि बढ़ेगी ! यह झंडुत्ता क्षेत्र मे खोला जाने वाला एकमात्र पुस्तकालय है जिसे समय के साथ साथ और सुविधजनक बनाया जायेगा ताकि बच्चों का भविष्य और उज्ज्वल बनाया जायेगा l

कहलूर हिंम कल्प फाउंडेशन