स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कान्ग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ 

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज को उनके निवास में भेंट करके ज्ञापन देकर मांग की है कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है इसलिए सेवानिवृत हो चुके अधिकारी / कर्मचारी को संविदा में नियुक्ति ना दी जाय और इस बात को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया जाय l महामंत्री अश्वनी गुर्देकर एवं प्रदेश सचिव सतीश पसेरिया ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करके बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री आलोक मिश्रा द्वारा संघ के प्रतिनिधियों निधियों के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को ज्ञापन देकर मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अनियमित कर्मचारियों (जैसे संविदा, दैनिक वेतन भोगी, NHM सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के कर्मचारी, जीवन दीप समिती के कर्मचारी, डी.एम.एफ., ठेका कर्मचारी, आउट सोर्सिंग के कर्मचारी एवं समस्त अनियमित स्टाफ) को सरकार बनने के 6 माह अन्दर नियमित किया जाय, स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करके सभी संवर्ग को केन्द्र के समान वेतन एवं सभी भत्ते दिए जाय, स्वास्थ्य विभाग में ठेका प्रथा को बंद किया जाय, सभी शासकीय कर्मचारियों को कैशलेश इलाज की सुविधा दी जाय, शासकीय सेवा निवृत अधिकारी / कर्मचारी को संविदा में पुनः नियुक्ति देने की प्रथा को समाप्त किया जाय, इससे बेरोजगारी दूर होगी, सभी शासकीय कर्मचारियों को उनके जिले में उपलब्ध सर्वसुविधायुक्त भूमि / प्लाट एवं भवन बनाकर दिया जाय जिसकी कीमत प्रतिमाह उनके वेतन से काटी जाय, स्वास्थ्य विभाग में सेवानिवृत्ति की आयु सभी स्टाफ / अधिकारियों के लिए समान रूप से 62 वर्ष किया जाय l ज्ञापन सौंपते समय संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष बी के शुक्ला, महामंत्री अश्वनी गुर्देकर, उप प्रांताध्यक्ष एवं बस्तर जिला अध्यक्ष अजय परिहार, प्रदेश सचिव सतीश पसेरिया, रायपुर संभाग अध्यक्ष सुमित दुबे, रायपुर जिला अध्यक्ष एस.एस.सोनी के साथ साथ हरिशंकर साहू, संतोष देवांगन, सुजीत पॉल, सुरेन्द्र साहू उपस्थित थे l श्री बैज जी ने कहा है की वाजिब मांगों को कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा l