कृषि विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ 

– कल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर 21 सितंबर 2023 । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के तीसरे दिन आज यहां कृषि महाविद्यालय, रायपुर के परीक्षा कक्ष में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता का विषय छत्तीसगढ़ के विकास में सुराजी ग्राम योजना की भूमिका था। प्रतियोगिता में 26 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 22 सितंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता तथा 29 सितंबर को हिंदी संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले 14 सितंबर को नारा लेखन, 15 सितंबर को कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, निर्णायक डॉ. भागचंद जैन, डॉ. आदिकांत प्रधान, डॉ. व्ही.बी. कुरुवंशी, डॉ. अभिनव साव तथा राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ प्रभारी श्री संजय नैय्यर उपस्थित थे।
हिंदी पखवाड़ा का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय तथा राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।