CG प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की नई लिस्ट जारी

Spread the love

छत्तीसगढ़

Jiwrakhan lal Ushare cggrameen nëws

  • SHARE
  • TWEET

केंद्र सरकार ने सभी परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत किये है। इसी योजना के तहत अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में 1 लाख 57 हजार पात्र अभ्यर्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा। प्रधान मंत्री आवास योजना के संचालक एस.प्रकाश ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर इसके लिए प्राथमिकता निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। लिस्ट नीचे देखें-

जिलावार मकान बनाने का लक्ष्य – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वित्तीय चालू वर्ष 2020 – 21 में जिलावार निम्न संख्यों अनुसार मकान बनाने का लक्ष्य है –

  • जशपुर – 8000
  • कोरबा – 8000
  • धमतरी – 3600
  • दुर्ग – 3557
  • गरियाबंद – 7000
  • राजनांदगाव – 7000
  • कबीरधाम – 4500
  • कोंडागांव – 4100
  • बालोद – 7000
  • बस्तर – 7000
  • कांकेर – 7000
  • सूरजपुर – 7000
  • कोरिया – 7000
  • बलौदाबाजार – भाटापारा – 9500
  • बलरामपुर – 4000
  • रामानुजगंज – 4000
  • मुंगेली – 5000
  • बीजापुर – 250
  • बिलासपुर – 9000
  • जांजगीरचांपा – 9000
  • महासमुंद – 9000
  • रायगढ़ – 9000
  • दंतेवाड़ा – 3000
  • नारायणपुर – 285
  • रायपुर – 523
  • सुकमा – 1500
  • सरगुजा – 12000

कुल लक्ष्य – 1 लाख 57 हजार से अधिक आवास ।

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी में अपना नाम देखें – यदि आप शहरी प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किये है और अपना नाम आवास योजना लाभार्थी सूचि में देखना चाहते है तो नीचे दिए विवरण अनुसार आसानी से देख सकते है –

स्टेप 1-  सबसे पहले विभागीय वेबसाइट – https://pmaymis.gov.in/ पर जाये या लिखकर सर्च करें।

स्टेप 02 – उक्त वेबसाइट को सर्च करते ही मेन पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको Search  Benificiary  पर सर्कल को ले जाए और Search By Name को ओपन करें।

स्टेप 03 – अब आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च करें। यदि आपका नाम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूचि में है तो सम्पूर्ण विवरण के साथ ओपन हो जायेगा।

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अपना नाम देखें – यदि आप ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभार्थी सूचि में नाम देखना चाहते है तो कृपया ऊपर दिए प्रक्रिया का पालन करें। ग्रामीण आवास योजना का लिस्ट देखने में किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो अपने सरपंच अथवा सचिव से संपर्क करें।