इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर

Spread the love

jiwrakhan lal Ushare cggrameen nëws

मुख्यमंत्री श्री बघेल आज कृषि विश्वविद्यालय की 107 करोड़ रूपए लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे

6 नए महाविद्यालयों एवं एक नवीन कृषि विज्ञान केन्द्र का शुभारंभ भी करेंगे

रायपुर, 19 जनवरी, 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल बुधवार 20 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित लगभग 107 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस आॅनलाईन कार्यक्रम के दौरान श्री बघेल खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर, कृषि महाविद्यालय, लोरमी तथा उद्यानिकी महाविद्यालय- साजा (बेमेतरा), अर्जुन्दा (बालोद), धमतरी एवं जशपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कोण्डगांव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमतरा के नवीन महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, राजनांदगांव के नवीन महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन और उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, राजनांदगांव के नवीन महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा (पाटन), कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, महासमुंद, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुरूद, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरबा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान के महाविद्यालय भवन और बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित डिजिटल कृषि पंचांग एवं कृषि दर्शिका-2021 का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मंे श्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग, श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री, लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं सहकारिता विभाग, श्री मोहम्मद अकबर, मंत्री, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण तथा वन विभाग, श्री कवासी लखमा, मंत्री, वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, श्री शिव कुमार डहरिया, मंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग, श्रीमती अनिला भेड़िया, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, श्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयक एवं मुद्रांक) विभाग, श्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग, श्री उमेश पटेल, मंत्री, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री अमरजीत भगत, मंत्री, पर्यटन, संस्कृति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्री प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री जी के सलाहकार – योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास, डाॅ. एम.गीता, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, एवं डाॅ. एस.के. पाटील, कुलपति, इंदिरा गाॅधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत निर्मित अथवा निर्माणाधीन अनेक अन्य अधोसंरचनओं का लोकार्पण अथवा शिलान्यास भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय कैन्टीन भवन रायपुर, बायोकन्ट्रोल लैब कवर्धा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बिलासपुर हाइटेक नर्सरी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा हाइटेक नर्सरी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा हाइटेक नर्सरी, कृषि विज्ञान केन्द्र, पहंदा, दुर्ग प्रशासनिक भवन एवं सीड प्रोसेसिंग भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, गरियाबंद प्रशासनिक भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, बलरामपुर प्रशासनिक भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, दंतेवाड़ा कडकनाथ हैचरी एवं मशरूम भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, राजनांदगाॅव प्रशासनिक एवं सीड प्रोसेसिंग भवन, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय, रायपुर बालिका छात्रावास, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा बालक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, कोण्डागाॅव प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, बालोद प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुंगेली प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर कृषक छात्रावास का शिलान्यास किया जाएगा।

(संजय नैयर)
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी