गोंडवाना गुरुमाता के आशीर्वाद सानिध्य मे गोडवाना स्वजातीय सामुहिक विवाह सम्पन्न

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज
गोंडवाना समाज के भय भ्रम को दूर करते हुए।समाज मे फैले बुराई ,अंधिश्वास तथा दिखावटी खर्चीला विवाह को देखते समाज को उठाने के उद्देश्य से गोंडवाना लैण्ड के छोटे से भूभाग जिला राजनांदगांव के छुईखदान ब्लाक के छोटे से गांव देवरचा मे गोड़वाना गुरूदेव दुर्गेभगत सिदार एवं करूणामयी माता दुर्गे दुलेश्वरी के सानिध्य एवं आशीर्वाद से गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समीति एवं छ.ग गोडवाना संघ के माध्यम से रखा गया।
आदिवासी समाज आर्थिक रूप से कमजोर समाज है।जो आज गुरूदेव गुरूमाता के आशीर्वाद से सन् 2006 से अनवरत रूप से सामूहिक विवाह करते आ रहे हैं।चुंकि कोरोना काल मे रूक गया था ।जिसे पुनः जिला जिला स्तर पर संचालित किया जा रहा है।
गोड़ी धर्म संस्कृति संरक्षण समीति एवं छ.ग.गो संघ द्वारा गोडवाना सामूहिक विवाह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यप्रदेश के गुरैया मे भी आयोजित किया जा रहा है।
आदिवासी समाज को जागृत करने तथा दहेज प्रथा से दूर रखने के उद्देश्य एवं खर्चीला शादी पर रोक लगाने के उद्देश्य कार्यक्रम को संचालित कर समाज संघ समीति के सहयोग से संचालित किया जाता है।
आदिवासी समाज मे वर दुल्हा देव और वधु दुल्ही दाई के रूप सृजित किया जाता है।प्रकृति के पुजारी होने के हम प्रकृति के अनुरूप ही भांवर आदि का कार्य किया जाता।इस विवाह मे लोग दूर दूर से आकर गुरू आशीर्वाद हेतु लालायित होते है।गोडवाना सामूहिक मे फैले भ्रम अंधिश्वास डर आदि को निकल कर अपने धर्म संस्कृति रीति नीति का पालन
की रक्षा तथा पहचान को बरकरार रखने समाज को सुरक्षित करने मे सहायक सिद्ध होते है।
गोडवाना सामूहिक विवाह मे मुख्य अतिथि गोडवाना गुरूमाता दुर्गेदुलेश्वरी ,कार्यक्रम का संचालन सोनऊ ध्रुवे अध्यक्ष छ ग गोडवाना संघ छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे लच्छन मरकाम, संयोजक, सिया मंडावी संरक्षक ,विजय तुमरेकी उपाध्यक्ष ,आर के कुंजाम प्रां महा सचिव, गजानंद नुरूटी सचिव, डुम्मन ओटी,प्रकाश नेताम,कुमार मंडावी प्रेम मंडावी, ढाली नेताम,भरत मंडावी महेन्द्र नेताम, मनराखन जगत,ओबेन्द्र पदाम,पंचू नेताम नंदू खुशरो ,शिवचरण खुशरो धर्मेन्द्र मंडावी ,युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ से कुमारी नेहा मरकाम समस्त युवा युवतियों आदि तथा सैकडो की तादाद मे मातृ पितृ शक्ति उपस्थित रहे ।