गोंड समाज का युवक–युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान 16 अक्टूबर को वृंदावन हॉल रायपुर में होगा

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

फीफा वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम के सदस्य अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सनमैत कुमारी झारखंड के साथ समाज के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विभूतियों का होगा सम्मान

गोंडवाना गोंड महासभा के तत्वाधान में गोंड समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन प्रतिभा सम्मान दिनांक 16 अक्टूबर 2022, दिन रविवार, समय प्रातः 10:00 से 5:00 तक, स्थान वृंदावन हॉल, आईडीबीआई बैंक के पास, सिविल लाइन रायपुर छत्तीसगढ़ में आहूत की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जी, मंत्री– स्कूल शिक्षा,सहकारिता एवं आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,अध्यक्षता– माननीय श्री कवासी लखमा जी, मंत्री– उद्योग एवं आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ शासन,अति विशिष्ट अतिथि माननीय श्री शिशुपाल शोरी जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष– गोंडवाना गोंड महासभा, संसदीय सचिव– छत्तीसगढ़ शासन, विधायक– कांकेर विधानसभा क्षेत्र होंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बुढ़ादेव की पूजा अर्चना के साथ, 11:00 बजे स्वल्पाहार, 1:30 बजे भोजन अवकाश, दोपहर 2:00 बजे द्वितीय सत्र का शुभारंभ होकर संध्या 5:00 बजे तक लगातार चलेगा।
कार्यक्रम में पंजीयन लेकर सम्मिलित होने वाले समाज के युवक-युवतियों से अपील किया गया कि अनिवार्य उपस्थिति प्रदान कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ लें। सामाजिक जनों से आह्वान करते हुए संचालक कोष एवं लेखा छत्तीसगढ़ शासन आईएएस नीलकंठ टेकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा ने कहा की इस तरह के आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एक ही मंच पर मिलने से हमें वर–वधु खोजने में भारी-भरकम खर्च एवं समय की बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने बच्चों के लिए योग्य रिश्ता ढूंढने जाएंगे तो कई लोगों से संपर्क करेंगे। कई महीनों, वर्षों तक घूमकर समय खर्च करेंगे तब कहीं हमें योग्य वर– वधु मिलते हैं। लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में एक केवल ही दिन समय देने पर इस तरह के सशक्त मंच के माध्यम से बहुत सारे रिश्ते मिल सकते हैं। महासभा के महासचिव आर एन ध्रुव द्वारा युवाओं को उक्त अवसर पर उपस्थिति की आह्वान करते हुए बताया कि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संगीता कुमारी झारखंड का सम्मान, फीफा वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम के सदस्य अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सनमैत कुमारी झारखंड का सम्मान, नासा के सिटीजन साइंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षुद्र ग्रह की खोज अभियान में चयन होने पर रितिका ध्रुव महासमुंद छत्तीसगढ़ का सम्मान किया जावेगा।