कैहलूर हिमकल्प फाउंडेशन और राहत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज राहत चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2022 में की गई! हिमाचल प्रदेश में बहुत सी संस्थाएं हैं जो गोवंश के लिए कार्य कर रही हैं!परंतु फिर भी लावारिस गोवंश सड़कों पर घूम कर मृत्यु को प्राप्त हो रहा है. किसानों की फसलों को उजाड़ रहा है इसी समस्या को देखते हुए लावारिस गोवंश को आश्रय देने के लिए राहत चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई इस ट्रस्ट के बोर्ड में श्री तिलक राज जी श्री अनिल कुमार जी व डॉक्टर प्रवीण ठाकुर जी हैं कैहलूर हिमकल्प फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्था है जो पिछले 3 वर्ष से कार्य कर रही है कैहलूर हिमकल्प फाउंडेशन भी गौ धन को बचाने के लिए राहत चैरिटेबल ट्रस्ट को सहयोग कर रही है कैहलूर हिमकल्प फाउंडेशन और राहत चैरिटेबल ट्रस्ट आप सभी लोगों से यह आग्रह करता है कि आप सब लोग इस ट्रस्ट के साथ जुड़कर इस समस्या के समाधान के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग दे

 

ट्रस्ट के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें
1. श्री तिलक राज 8894580200
2. श्री अनिल कुमार 7018446233
3. श्री Dr. परवीन ठाकुर 7018327620