शिवरात्रि के दिन ग्रामीण अंचलों में शिवालयों में रही धूम

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज 

*ब्लाक बडेराजपुर अंतर्गत ओण्डका पारा शिव मंदिर में रही श्रद्धालुओं की रही भीड़ 18/02/2023 दिन शनिवार*

*कोंडागांव/बड़े राजपुर :- *कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम ओण्डका पारा के शिवमन्दिर में हर हर महादेव एवं भजन कीर्तन पुजा अर्चना का दौर सुबह से जारी रहा आसपास के गांवों से लेकर दुर दुर से पुजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं आते रहे शिवमन्दिर के पुजारी हरिनाथ मंडावी का कहना है कि पिछले साल की तरह इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम देखने को मिली ग्रामीण अंचलों के मंदिरों में भी रही भीड़ और भंडारा का भी आयोजन किया गया*