रायपुर एयरपोर्ट पर घना कोहरा के चलते चार फ्लाइट नागपुर और भूवनेश्वर किए गए डायवर्ट, पढ़िये किस फ्लाइट को कहां डायवर्ट किया गया*

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज सुबह आश्चर्यजनक तौर से घना कोहरा छा जाने से विजिबिलिटी डाउन हो गई। लिहाजा, दिल्ली और मुंबई से रायपुर आ रही एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के चार विमानों को डायवर्ट करना पड़ा।

दिल्ली से रायपुर आ रही एयर ंइंडिया की पहली उडान संख्या 469 को नागपुर डायवर्ट किया गया। उसके बाद इंडिगो के मुंबई-रायपुर जहाज को नागपुर, विस्तारा के उड़ान संख्या 793 दिल्ली-रायपुर को भुवनेश्वर और इंडिगो के दिल्ली-रायपुर जहाज को नागपुर डायवर्ट किया गया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार

दिल्ली से AI469, मुंबई से 6E5212, बैंगलोर से UK793 और बैंगलोर से दिल्ली 6E405 को डायवर्ट कर दिया गया है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने जानकारी दी की सुबह 9.30 बजे विजिबिलिटी ठीक हो गई। सुबह की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट, जिसे नागपुर डायवर्ट किया गया था, वो रायपुर के लिए टेकआफ कर गया है।

रायपुर जैसे शहर में कोहरा के चलते दिसंबर लास्ट में कभी-कभार प्राब्लम होता था। मगर नवंबर मध्य में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोहरा के चलते विमानों को दूसरे एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा।