मुख्यमंत्री बघेल एटीएम कार्ड लेकर जाएंगे हिमाचल : कौशिक

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक सूची पर कसा तंज

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि देश में कांग्रेस के पास दो ही राज्य में सरकार है,जहां के नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर हमेशा चुनावी राज्यों में भेजा जाता है। जहां के पहले के परिणाम सबको पता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिमाचल का सीनियर आर्ब्जवर बनाया गया है इसके साथ ही उन्हें एटीएम कार्ड के साथ वहां आने का निर्देश भी मिला होगा। जिस तरह से हर चुनाव में कांग्रेस के लिए असफल साबित होने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही टीएस सिंहदेव को गुजरात का ऑब्जर्वर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका चुनाव के दौरान मिस्टर एटीएम वाली होती है और उस भूमिका में ही फिर से एक बार हिमाचल जा रहे हैं। उन्हें कांग्रेस मुक्त हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी उनके आला कमान ने सौंपी है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री का नवा छत्तीसगढ़ का माॅडल पूरी तरह से असफल है। छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ का शक्ल ले चुका है। प्रदेश के किसान परेशान है, युवाओं के बेरोजगारी भत्ता का पता नहीं है। इन सबके बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कथित छत्तीसगढ़ माॅडल को अन्य राज्यों में जाकर चुनावी प्रचार में बताते हैं और वहां की जनता को पहले से ही पता होती है इसलिए वहां कांग्रेस को स्वीकार नहीं किया जाता है। हिमाचल में भाजपा की ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री को पराजय के साथ हमेशा की तरह एक बार छत्तीसगढ़ वापस लौटना होगा।